You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Slogan writing competition for Ayushman Bharat Scheme

Start Date: 28-09-2022
End Date: 31-10-2022

आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत ‘निर्धन को वरदान : आयुष्मान’ विषय ...

See details Hide details
Closed


आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत ‘निर्धन को वरदान : आयुष्मान’ विषय पर केन्द्रित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा लेने के लिए प्रेरित करने और आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान करने के लिए देश भर में आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। इस योजना की चौथी वर्षगांठ 23 सितंबर से मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर योजना के प्रति जन-जागरुकता लाने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ‘निर्धन को वरदान : आयुष्मान ’ विषय पर केन्द्रित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन mp.mygov.in के माध्यम से किया जा रहा है।

सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रथम पुरस्कार -2000 रुपए
द्वितीय पुरस्कार -1500 रुपए
तृतीय पुरस्कार – 1000 रुपए

अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2022

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें :-
1. प्रति व्यक्ति केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। प्रविष्टि की विषयवस्तु पूर्णत: मौलिक हो।
2. प्रविष्टि के समय मांगी गई जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी।
3. आयुष्मान भारत "निरामयम्" मप्र योजना के कर्मचारी एवं परिवारजन प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकेंगे।
4. श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. द्वारा किया जाएगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
5. पुरस्कार के लिए चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. के पास सुरक्षित रहेगा।
6. प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
7. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
-- उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
-- उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
-- उनकी प्रविष्टियां किसी भी प्रकार से किसी के बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

आप अपनी प्रविष्टियां नीचे दिए comment box में साझा कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 355) Approved Submissions (0) Submissions Under Review (355) Submission Closed.