You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Vaccination MahaAbhiyan 2

Start Date: 24-08-2021
End Date: 24-09-2021

दो डोज़ पूर्ण, सुरक्षा संपूर्ण

...

See details Hide details
Closed

दो डोज़ पूर्ण, सुरक्षा संपूर्ण


कोरोना वैक्सीन का द्वितीय डोज़ लगवाएं और अपनी सेल्फी साझा करें।

साथ ही वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने हेतु नागरिकों को प्रेरित करें।

माननीय प्रधानमंत्री की मंशा अनुरूप "सबको वैक्सीन - मुफ्त वैक्सीन" की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश में 21 जून 2021 से प्रारम्भ हुए वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत अब तक प्रदेश में 3.85 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज़ लगाए जा चुके हैं। जिसमें अब तक केवल 64.60 लाख नागरिकों को ही कोविड-19 का द्वितीय डोज़ लगाया गया है।

अतः 25 एवं 26 अगस्त 2021 को कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को प्रथम डोज़ तथा ड्यू नागरिकों को द्वितीय डोज़ लगाया जाएगा। सभी केन्द्रों पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए जायेंगे जहाँ हितग्राही प्रेरक के साथ सेल्फी लेंगें।

वैक्सीनेशन महाअभियान में जिन्हें पहली डोज लगेगी, उनकी हथेली के पिछले हिस्से में एक टिक वाला स्याही का स्टाम्प लगाया जाएगा और जिन्हें दूसरी डोज लगेगी, उन्हें दो टिक वाला स्टाम्प लगाया जाएगा। इसका मतलब होगा कि उस व्यक्ति का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। ऐसे व्यक्ति अपने हाथ पर लगे दो टिक वाले स्टाम्प को अपनी दो उंगलियों से वी शेप बनाते हुए सेल्फी ले सकेंगे। इसी तरह की सेल्फी को सोशल मीडिया पर साझा किया जाएगा।

टीकाकरण क्यों है ज़रूरी, जानें इसके वैज्ञानिक तथ्य :
1. कोरोना महामारी के विरूद्ध पूरी तरह रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए टीके के दोनों डोज लगवाना जरूरी है।
2. कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज तय समयाविधि में लगाने से यह वैक्सीन अपनी पूर्ण दक्षता से कार्य करता है।
3. दूसरा डोज लगाने के दो से तीन सप्ताह बाद शरीर में रोग के विरूद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है।
4. दूसरा डोज लगवाने के बाद कोविड-19 से संक्रमित होने की क्षमता 93 प्रतिशत तक घट जाती है। साथ ही मौत की आशंका भी नहीं के बराबर हो जाती है।

आप अपनी सेल्फी नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें और वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने हेतु नागरिकों को प्रेरित करें।
चुने हुए प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।

All Comments
Total Submissions ( 286) Approved Submissions (146) Submissions Under Review (140) Submission Closed.
Reset
146 Record(s) Found
700

Sunil 3 years 8 months ago

वैक्सीनेशन महाअभियान-2
2nd dose completed today...

File: 
6900

RAMNIVASSALITRA 3 years 8 months ago

दो डोज पूर्ण, सुरक्षा सम्पूर्ण
रामनिवास सलित्रा नगरी जिला मन्दसौर

File: 
2650

ShubhamSingh 3 years 8 months ago

जन जन की यही पुकार टीकाकरण ही कोरोना का उपचार

File: 
137310

subhash kurmi 3 years 8 months ago

At vaccination center helping to people to vaccinate and also got second dose of vaccination

File: 
1720

anshuman bal 3 years 8 months ago

#MPVaccinationMahaAbhiyan2

अभियान अंतर्गत जिला अनुपपुर वि.खं. जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंडियारास में जन अभियान परिषद कोरोना वालेंटियर,स्वस्थ विभाग,जिला प्रशासन,समस्त जनप्रतिनिधि का धन्यवाद। आभार
आज कोविशील्ड का दूसरा खुराक के साथ ।पूरी तरह परिवार वैक्सिनेटेड हो गया है
#IAmvaccinated
अंशुमन बल✓✓

File: 
600

MayurDubey 3 years 8 months ago

भय हटायें,टीका लगवायें..
करोना से सुरक्षित हो जाएं!

File: