You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Identify Black Spot of your area and share with us

Start Date: 07-07-2021
End Date: 15-08-2021

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अपने जिले/शहर/क्षेत्र के ऐसे ...

See details Hide details


सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अपने जिले/शहर/क्षेत्र के ऐसे संभावित ब्लैक स्पॉट बताएं, जहाँ पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।


ब्लैक स्पॉट बताते समय अपने क्षेत्र का विवरण अवश्य दें।

क्या है ब्लैक स्पॉट?

ब्लैक स्पॉट की परिभाषा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर 500 मीटर का वह क्षेत्र जहां विगत 3 केलिन्डर वर्ष में या तो 5 सड़क दुर्घटना (सभी तीन वर्ष में घातक/गंभीर चोटों को मिलाकर) या १० मृत्यु (३ वर्ष के अन्तर्गत) कारित हुई हो, उस स्थान को ब्लैक स्पॉट कहते है।

ब्लैक स्पॉट का परिशोधन:
Supreme court Committee on road safety & MORTH के द्वारा ब्लैक स्पॉट के परिशोधन के सम्बन्ध में दिए गए दिशानिर्देश का लीड़ एजेंसी PTRI द्वारा सभी सड़क नोडल निर्माण एजेंसीओ से पालन करवा कर Supreme court Committee on road safety को भेजा जाता है।

ब्लैक स्पॉट,का परिशोधन निम्न सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा स्वयं के बजट पर किया जाता हैं –
1. PWD ( NH)
2. PWD (B & R)
3. NHAI
4. MPRDC
5. MPRRDA
6. UADD

साथ ही सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा निर्मित रोड का थर्ड पार्टी ऑडिट स्वत्रंत संस्था से कराया जाता हैं।

ब्लैक स्पॉट को कम करने के लिए पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान,पुलिस मुख्यालय,भोपाल द्वारा किए गए उपाय :-

• सड़क के दोनों और Crash barriers ,
• Rumble strips,
• Sign Boards,
• Speed breakers,
• Road marking,
• road curve improvement,
• road alignment improvement,
• Geographical Road improvement, etc.

पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (PTRI), पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा इस कैंपेन का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना हैं, ब्लैक स्पॉट को कम करने के लिए सुझाव नीचे दिए गए comment box में साझा करें। ब्लैक स्पॉट बताते समय अपने क्षेत्र का विवरण अवश्य दें।

All Comments
Reset
82 Record(s) Found

Ãkåsh Ñîshåd 4 years 4 months ago

मध्यप्रदेश के संस्कारधानी जबलपुर के सतपुला का मार्ग। जहा प्रतिदिन हादसे होते है लेकिन आज तक उसे रोका ना जा सका। उक्त सड़क के लिए जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड से फंड भी जारी किया गया है लेकिन आज तक सिर्फ हादसे से ही परहेज हो रहा है। क्यों..?

Yuvraj Mewada 4 years 4 months ago

Dhamanda road se अमलाह sehore mp ka road bahut kharab hai Jiske Karan Anek durghatna aaen ho rahi hai yah Road bahut chalta hai aur Kaccha Hai

SANJAY KUMAR BUNKAR 4 years 4 months ago

मध्य प्रदेश के शहडोल रीवा मार्ग Beohari तहसील के पास मऊ गांव पर एक अंधा मोड़ है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है करीब 2 सालों में लगातार तीन या चार बार दुर्घटनाग्रस्त हुआ है

Shyam Sundar 4 years 4 months ago

Gwalio's major accident black spots are Gole
ka Mandir Chauraha, Pinto Park mear BIMR Hospital
and Laskar Chauraha.
These areas are the major concern as far as deadly accident is concern.

Neeraj Billore 4 years 4 months ago

देवास जिले की खातेगांव तहसील में अजनास रोड़ बालाजी पेट्रोल पंप से लेकर पुष्पदीप स्कूल तक करीब 600 मीटर लंबा स्टेट हाईवे जिस पर रोजाना 80-90किमी/घंटे की स्पीड वाले वाहनों की गति के कारण 4-5एक्सीडेंट होते हैं। कृपया जल्द ब्रेकर की व्यवस्था करें साथ ही साथ रोड सतर्कता बोर्ड लगाने की कृपा करें।

tarun pratap singh 4 years 4 months ago

सतना जिले के कोठी चित्रकूट रोड पर बाराकला एवं हाटी मोड़ पर दुर्घटना जनित स्थान है

tarun pratap singh 4 years 4 months ago

सतना जिले के कोठी रोड पर पशुपतिनाथ मंदिर के पास हाथी मोड पर एवं बाराकला नकटी मोड़ पर ब्लैक स्पॉट है जिन्हें चिन्हित करना बहुत ही आवश्यक है यह सड़क दुर्घटना के कारण बन सकते हैं

UMESH PANSARI 4 years 4 months ago

जय हिंद,
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में मुख्य कलेक्टर कार्यालय के सामने वाली कुछ छोटी सड़कों पर लोगों के निजी वाहन घर के बाहर खड़े रहने से आए दिन दुर्घटना होती रहती है। कल दिनाँक 7 जुलाई को शाम को सड़क पर खड़ी एक कर के कारण एक्सीडेंट हुआ, जो बाद में झगड़े और लोगों में मारपीट का कारण बना। अतः निवेदन है कि निजी वाहनों का अवैध रूप से सड़कों पर खड़े करने पर रोक लगाई जाए ताकि दुर्घटना में कमी आ सके।

प्रार्थी
उमेश पंसारी
मध्यप्रदेश शासन द्वारा एन.एस.एस. राज्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता युवा समाजसेवी

Dr Dinesh Choudhari 4 years 4 months ago

#Black Spot #सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अपने जिले/शहर/क्षेत्र के ऐसे संभावित #ब्लैक स्पॉट
#Sujhav
#Rajya marg par sthit har gaav ke sthan par Speed breaker compulsory hona chahiye.
Jisase gram ke log aur pashu bhi accident se bache rahenge.
Kyonki jyadatar black spot jaisi sthiti in State Highway par gramin kshetron me jyada hoti hai.

Rajesh Kumar Ahir 4 years 4 months ago

Bhanpura to bhensodamandi Road via LOTKHEDI, BLIND SPOT AT HARNAWADA ROAD AND SECOND BLIND SPOT IS NEAR KHAJURNA VILLAGE VERY DENGERS N TYPE TURN, OTHER BLIND SPOT AT RETAHADI ROAD TURN.