Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24
Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023
मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें
...
Hide details










Mradul Tripathi 2 years 9 months ago
मै कटनी जिले अंतर्गत ढीमरखेड़ा ब्लॉक का निवासी हूँ। यहां किसी भी प्रकार की कोई औद्योगिक इकाई नहीं है जिस कारण यहाँ से शिक्षित युवाओँ का बड़ा हिस्सा अन्य शहरों में व काम की तलाश में पलायन करता है। अतः माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि इस वर्ष के बज़ट में हमारे क्षेत्र एक औद्योगिक इकाई की स्थापना की जाए।
Shrikant Marathe 2 years 9 months ago
सम्माननीय महोदय से निवेदन है कि आपने जो विविध योजनाएं प्रदेश मे लागू की है उनको कृपया बंद करिये खासकर जो आपके प्रदेश की जनता को कर्तृत्वहीन बना रही है एवं आस्मिता शून्य बना रही है । आप यदि हर व्यक्ति को उसकी मेहनत के अनुसार वेतन देंगे तो उतने में ही सभी आपके प्रति समर्पित हो जाएंगे । 8000 रुपए में आज किसी का परिवार नही चलता । इस बजट में यह विचार भी करे । केवल फ्री फ्री देने से आपकी जनता की तेजस्विता समाप्त हो रही है आपकी छवि भी । कृपया अपने प्रदेश की अस्मिता टीके लोग सम्पन्न हो पर भिकारी नही ।
Himanshu modi 2 years 9 months ago
1)राजस्थान की तर्ज पर चिरंजीवी योजना को तत्काल लागू किया जाऐ, क्योंकि आयुष्मान योजना सफल नहीं है।आयुष्मान योजना का कोई फायदा नही मिल रहा है।
2)कई राज्यों में राज्य परिवहन निगम की बसे संचालित है, मध्यप्रदेश में भी शुरू की जाए।
TuphanSinghBhamriya 2 years 9 months ago
माननीय से निवेदन है कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन लागू करने की कृपा करें। तथा कक्षा 1 से 5 तक के सभी स्कूलों में कम से कम 3 शिक्षक अनिवार्य रूप से पदस्थ करें। प्रत्येक प्राइमरी स्कूल और मिडिल स्कूलों में कंप्यूटर सेट होना चाहिए। एक खेल शिक्षक प्राइमरी और मिडिल स्कूल में खेल शिक्षक भी होना चाहिए यदि जब बच्चे छोटे हो तभी से उन्हें खेल में प्रशिक्षित कर दिया जाए तो वह आगे चलकर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। धन्यवाद।
ParvaPauranik 2 years 9 months ago
Indore-ujjain
1. 8 lane
2. Metro or local rail network
Sunilparihar 2 years 9 months ago
आदरणीय माननीय cmसहाब पंचायत विभाग में शासन के लिए दिन रात काम करने वाले आपके रोजगार सहायकों के लिए कुछ बजट में प्रावधान कीजिये वर्तमान में आपकी सरकार में उससे बुरा हाल किसी ओर का नही है उस पर सभी योजनाओं की जिम्मेदारी है तो आप उसके परिवार की जिम्मेदारी को समझते हुवे उनके लिए जरूर कुछ करे।2017 से आज तक एक भी पैसा नही बढ़ाया गया है ।
Rohitkumarchourasiya 2 years 9 months ago
किसानों का कर्ज माफ करें किसानों की लगने वाली जीएसटी खत्म करें जैसे खाट पर जीएसटी कीटनाशक उर्वरकों पर दवाइयों पर सभी तरह की किसानों को लगने वाली चीजों पर जो जीएसटी लगती है उसे खत्म करें किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले इसके लिए सरकार को एक बहुत बड़ा कदम उठाना चाहिए और एक नई योजना किसानों के लिए उनके खेतों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तार फेंसिंग पर सब्सिडी दी जाए जिससे किसानों को बहुत बड़ा फायदा होगा क्योंकि उनकी फसल जानवरों से रखेगी और वे अपनी नींद पूरी करेंगे
Himanshu 2 years 9 months ago
विस्तृत जानकारी इमेज में लिख दी गयी हैं।
ram krishan yadav 2 years 9 months ago
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
आप से निवेदन है कि इस बजट में दिव्यांगजनों के लिए भी कुछ सोचा जाए l प्रदेश में मिलने वाली मात्र 600 रुपए पेंशन से जीवन यापन करना तो दूर ,खाने तक को नहीं पूजता l
अतः आप से निवेदन है कि हम लोगो के बारे में भी कुछ सोचिए, आप का आजीवन आभारी रहूंगा l
निवेदक
एक दिव्यांग व्यक्ति
GopalNagar 2 years 9 months ago
प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 3, 2020 के 51000 पदो पर भर्ती कराया जाए ताकि बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिले क्योंकि प्राथमिक शिक्षक की भर्ती 12 वर्षो बाद हो रही है । इस दौरान लाखों प्राथमिक शिक्षक सेवानिवृत हुए है ।