Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggest for CM Jan Seva
Start Date: 22-02-2021
End Date: 07-06-2021
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु ...
Hide details

ISHWARSINGHTHAKUR 4 years 3 months ago
हर अधिकारी और कर्मचारी को उनके पदों की गरिमा का ख्याल रखते हुए जनहित में कार्य करने का प्रयास करवाया जाएं इस सन्दर्भ में सख्त से सख्त गाइड लाइन जारी की जाएं
ISHWARSINGHTHAKUR 4 years 3 months ago
सरकारी कार्यालयों में हर प्रकरण एवं फाइलों को निपटाने का समय तय कर उस पर सख्ती से पालन करवाया जाएं गेर जिम्मैदारी करने वाले प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई हो
Devi singh rajak 4 years 3 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे निवेदन की खाद सामग्री के रेट काम किये जायें एवं पेट्रोल डीजल के भी रेत असमान छू रहे हम मजदूर लोग तो बिन मारे मार जायेगे 250की मजदूरी करेंगे और 106 रुपये लीटर पेट्रोल घर क्या लेजायेंगे सोयाबीन का तेल जो 1200 रु का बिकता था आज 2700 रुपये 15लीटर का पीपा आ रहा गरीब जनता तो ऐसे में भूखी मार जायगी
Himanshu Khedkar 4 years 3 months ago
Sir please give some funds to those people's who lost their just bs in this pendemic situations because they have spend tthere all small savings in this lockdown so the govt. Will pprovide some cash to their accounts for also give jobs for those people's who lost there jobs o that they never break this lockdown if they have all requirements fulfilled by government for their daily needs.
Thanks
indianama 4 years 3 months ago
Sir balaghat district me gali mohalla me atikraman bahut hai logo ne raste per permanent structure bana kar galiya band kar di hai bahut saal se complaint hui per nagarpalika koi sangyaan nhi le rhi. Atikraman ke kara saraswati nagar me kai jagah to pani k nal line bhi nhi pahunche hai
Ishu 4 years 3 months ago
सभी लोकल बसों का संचालन सुनिश्चित करना चाहिए, साथ ही साथ छिंदवाड़ा से चलने वाली ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला व पेसेंजर को जल्द से जल्द शुरू किया जाय, सुरक्षा की पक्की व्यवस्था के साथ
MOHAN LAL PATIDAR 4 years 3 months ago
साहब, जो फर्जी या गलत शिकायत करते है,जानबूझ कर उनके नियंत्रण का भी प्रावधान हो इसमें, क्योकि उन्ही के कारण सही व्यक्ति की शिकायत को इतनी गंभीरता से नही लिया जाता है, गलत सिकायत पाए जाने पर आजीवन सिकायत करने का अधिकार ऐसे व्यक्ति का समाप्त कीया जावे।एवम सिकायत कर्ता का आधार अनिवार्यता कीया जावे।
ये बहुत ही अच्छा एवम सार्थक प्लेटफार्म है।
Raviraj Sahu 4 years 3 months ago
माननीय महोदय
आत्मिक में मध्यप्रदेश के लिए सर्वप्रथम युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के लिए प्रेरित करना होगा साथ में शासन की योजनाओं का लाभ ऐसे युवाओं को मिले जो कुछ ना कुछ करना चाहते हैं योजनाएं तो काफी आती हैं पर पात्रता गायों को इसका लाभ नहीं मिलता जो करना चाहते हैं उसे लोन नहीं दिया जाता साथ ही मध्यप्रदेश में जितनी भी छोटी बड़ी कंपनियां हैं उसमें मध्य प्रदेश के युवाओं को ही रखना तय किया जाना चाहिए यदि मध्य प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां मिलेंगी चाहे
PramodRathor 4 years 3 months ago
Sir mp ko unlock kiya jaye to poora unlock kiya jaye wo bhi poore din, agar 2 ya 4 ghante ke liye unlock karte h to poori bheed ek sath aati hai aur is se social distancing nhi ho pati, agar full time open rahega to ek sath bheed nhi aayegi,
Satyajeet Patel Satna 4 years 3 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी,
हमसे ज्यादा जानकारी आपको है ,
अगर आपको लगता है कि लॉकडाउन लगाना सही है तो वह आप जाने लेकिन इससे प्रदेश पर क्या गुजर रही है पहले इसको ध्यान दें और रही बात हमारे सुझाव की तो लॉकडाउन बंद कर दिया जाए कुछ जरूरी जानकारी को ध्यान में रखकर जिससे लोगों को भी परेशानी ना हो और संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित करें या 5 जून 2018 के नीति लागू करें ताकि सभी संविदा भाइयों एवं बहनों को सम्मानजनक वेतन मिल सके
धन्यवाद सर