You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

International Day of Yoga 2022 Jingle Contest

Start Date: 08-06-2022
End Date: 30-06-2022

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 जिंगल प्रतियोगिता

...

See details Hide details
Closed


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 जिंगल प्रतियोगिता


--------------------------------------------------------

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए और द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए रखा गया है।

अंतिम तिथि : 30 June 2022

आयुष विभाग मध्यप्रदेश आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2022 को मनाने के लिए हिन्दी भाषा में जिंगल बनाने का आह्वान करता है।

जिंगल उपयुक्त, प्रासंगिक और आकर्षक होना चाहिए। जागरूकता फैलाने के प्रयास के साथ-साथ यह सभी उम्र के लोगों को योग अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करने वाला होना चाहिए। जिंगल किसी भी व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ रहने की महत्वता पर केंद्रित होना चाहिए।
जिंगल में प्रतिरक्षा स्तर को बढ़ाने, कोविड से लड़ने के लिए, तनाव को दूर करने, काम की उत्पादकता में सुधार आदि के लिए योग के नियमित अभ्यास के महत्व व अन्य पहलुओं को शामिल किया जा सकता है।

प्रतिभागियों को हिन्दी भाषा में एक स्क्रिप्ट और 25-40 सेकंड अवधि का एक जिंगल प्रदान करना होगा- जो कि आसानी से समझने योग्य हो एवं अधिक से अधिक लोगों को पसंद आए।

प्रतिभागियों को किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे साउंडक्लाउड, यूट्यूब, गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स आदि पर उच्च गुणवत्ता वाली ऑडियो फाइल के प्रारूप में अपनी प्रविष्टि अपलोड करनी होगी और कमेंट सेक्शन में सार्वजनिक रूप से लिंक दर्ज करना होगा। स्क्रिप्ट को पीडीएफ में भी जमा किया जाना चाहिए।

जिंगल अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है।

आप अपना जिंगल नीचे कमेंट बॉक्स में submit करें।

All Comments
Total Submissions ( 443) Approved Submissions (43) Submissions Under Review (400) Submission Closed.
Reset
43 Record(s) Found
179700

Shriam baghel 1 year 10 months ago

Listen to Jingle by . on #SoundCloud
https://soundcloud.app.goo.gl/P83kD

प्राचीन काल से ही विकसित योग की शक्ति,
योग धरती भारत में ही योग की पूर्ण अभिव्यक्ति
तनाव अवसाद चिंता से मुक्ति, योग से जीवन की शक्ति
प्रातः काल योगाभ्यास, स्वस्थ शरीर संग मानसिक विकास
प्रतिरक्षा स्तर में वृद्धि कोविड से लड़ने की शक्ति,
योग है एक चमत्कार योग से ही हर रोग से मुक्ति
Name shriyam singh baghel
Address near Rahul palace umaria mp
Pin 484661

500

Laxmipardhi 1 year 10 months ago

Is compitition ke madhyam se mai desh me yog ke prati jagrukta phailana chahti hu jisse aaj kal ki badati hui bimario se logo ko rahat pahuch sake dhanyawad

File: 
2830

The Poet/ess 1 year 10 months ago

https://drive.google.com/file/d/1jOfl7y1nld3XidvHS2yvs5EHzStJtKoc/view?u...

"योग दृष्टि है,योग सृष्टि है,योग हमारा तन मन धन,
योग की छाया,निरोगी काया,करे सुखों का संवर्धन,

ज्ञान योग है,मान योग है,भारत का उपहार विश्व को,
विश्व गुरु हो भारत मेरा,योग सिखाये गुरु शिष्य को,

योग देह है,योग आत्म भी,योग एकता का चंदन,
योग दिखाए जीवन पथ को,करे प्रकृति का संचालन,

योग दृष्टि है,योग सृष्टि है,योग हमारा तन मन धन,
योग की छाया,निरोगी काया,करे सुखों का संवर्धन,"

गौरव गाँधी
9691769702

901840

Om Rawat 1 year 10 months ago

नित्य जो करता मानव योग
रहे जीवन में सदा निरोग।

चुस्ती फुर्ती वह दिखलाए
आलास उसके पास न आए,
तन मन रहता सदा ही स्वस्थ
लगे कभी न कोई रोग।
नित्य जो करता मानव योग।

पूरे मन से करे जो ध्यान
पाता है वही सच्चा ज्ञान
जीवन सुखमय बन जाता है
ईश्वर संग होता संयोग।
नित्य जो करता मानव योग।

9603550

Jay darshan Rawat 1 year 10 months ago

योग हमारी जीवन साधना
आओ करें हम इस की आराधना
संयुक्त राष्ट्र ने इसे अपनाया
दुनिया को जीने का मार्ग दिखाया
योग का महत्व समझाया
फिट रहने का मंत्र सिखलाया
अपनाएं योग, भगाओ रोग
सदा रहोगे तुम निरोग
बढ़ाएं हमेशा मनोयोग
ऋषियों मुनियों ने इसे अपनाया
पूरे जगत में इसे फैलाया
स्वस्थ और दीर्घ जीवन पाया
व्याधियों से छुटकारा पाया
आओ हम सब इसे अपनाएं
तन्दरूस्ती और स्वास्थय पाएं
युवा वर्ग को नशे की लत से बचाएं।।