You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest a Name of new portal for Youth

Start Date: 06-08-2022
End Date: 12-08-2022

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के विजन में करें भागीदारी ...

See details Hide details
Closed


आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के विजन में करें भागीदारी

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं के लिए शुरु किए जाने वाले पोर्टल का नाम सुझाएं

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती के मौके पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा भोपाल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया। 52 जिलों में प्रत्येक से चुने गए आदर्श युवा प्रतिनिधियों और उनके संरक्षकों के पारस्परिक संवाद के इस आयोजन में युवाओं ने कई रचनात्मक सुझाव दिए।
इन सुझावों के आधार पर मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं के लिए एक वेब पोर्टल की शुरुआत की जा रही है। साथ ही मोबाइल एप भी लांच किया जा रहा है।

इस डिजिटल पोर्टल के माध्यम से युवा विभिन्न विषयों पर उपयोगी जानकारी और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगें और साथ ही इसमें भागीदारी भी कर सकेंगे।
आप इसके लिए एक सरल, सार्थक और उद्देश्यपूर्ण नाम सुझाएं ताकि इसे जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगें।
प्रथम पुरस्कार - 5 हजार रुपए
द्वितीय पुरस्कार - 3 हजार रुपए
तृतीय पुरस्कार - 2 हजार रुपए

अंतिम तिथि 12 अगस्त 2022
आप अपनी प्रविष्टि नीचे कमेंट बॉक्स में submit कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 593) Approved Submissions (505) Submissions Under Review (88) Submission Closed.
Reset
505 Record(s) Found
44280

RAHUL KUMAR CHANDEL 2 years 10 months ago

अमृत्व पोर्टल, युवा अमृत्व पोर्टल

400

Nitinbhargava 2 years 10 months ago

MANTHAN : Madhya Pradesh's Aatm Nirbhar team for Humanity and Nation Building

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में सामाजिक समरसता एवम राष्ट्रनिर्माण की दिशा में संलग्न युवाओं का समूह

500

ShubhamBhargava 2 years 10 months ago

पोर्टल का नाम : अवसर

AVSAR : Access to Vital and Systematic Action Resource for youth

महोदय, चूंकि ये पोर्टल मध्यप्रदेश के युवाओं को नए अवसर देगा आपकी क्षमता संवर्धन एवम राष्ट्र निर्माण का एवम इसमें सभी जरूरी क्रियाकारी संसाधन (Action Resources) शामिल होंगे, इस हेतु पोर्टल हेतु "अवसर" नाम उपयुक्त होगा।