- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Uniform Design Competition
❝कक्षा 1 से 5वीं एवं 6 से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म ...

❝कक्षा 1 से 5वीं एवं 6 से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म डिजाईन करें और जीतें पुरस्कार❞
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफार्म डिजाईन में बदलाव किया जा रहा है । इस हेतु 'स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन' द्वारा mp.mygov.in पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म डिजाईन हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका संवर्ग हेतु प्रथम एवं द्वितीय उत्कृष्ट डिज़ाइन का चयन किया जायेगा। प्रत्येक संवर्ग के प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी को क्रमशः 1,00,000 एवं 50,000 रुपये की राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी ।
➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021, शाम 5:00 बजे तक है।
➥प्रतियोगी को प्रविष्टि जमा करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है:
• अपनी प्रविष्टि .jpg , .png या .pdf फॉर्मेट में भेज सकते हैं।
• इस प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक भाग ले सकता है।
• गणवेश की डिज़ाइन में कलर कॉम्बिनेशन (मेचिंग) की गुणवत्ता हो।
• कपड़े की उपलब्धता एवं सिलाई सुविधाजनक हो, जिससे स्व-सहायता समूह के द्वारा स्थानीय स्तर पर सामग्री कार्य आसानी से की जा सके।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन 'स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन' द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा। निर्णय (जजिंग) के बिंदु निम्नानुसार होगे –
1. स्टाइल
2. बच्चों के लिए आरामदायक
3. सिलाई में सुविधा
4. कपड़े का अनुकूलतम इस्तेमाल
5. चूँकि कक्षा 1 से 8 के बच्चों के कद बढ़ने के मामले ज्यादा होते है, अत: यूनिफार्म की डिज़ाइन में यह व्यवस्था होनी चाहिए के वे आवश्यकतानुसार खोलकर बढाया जा सकें।
6. गणवेश डिज़ाइन में प्रदेश की संस्कृति और परिवेश स्थानीय आर्टक्राफ्ट जैसे- बाग प्रिंट आदि का डिज़ाइन में इस्तेमाल
7. यूनिफार्म की कीमत
pratapsikarwar 4 years 7 months ago
This dress looks like a high professional and its available less than tha old price of our school dress
ANKITASHARMA 4 years 7 months ago
Style is looking good as well as comfortable with the vision oriented. Fabric of uniform will be in polyester cotton so students will not feel uncomfortable in summer as well as winter. Whenever we think about term of growing stage of students then it will be applied to length of uniform cloths so they can easily convert into according to their demands.
Price range of this uniform will be 400-450 INR with all amenities.
Santanu Datta 4 years 7 months ago
Uniform design for the students from class 1 to class 5 . Design is simple , cotton made and comfortable.
pushpamane 4 years 7 months ago
namaskar,
main shrimati Pushpa Mane,age-70years,Female. main hathon se kapade bana kar banakar apna pet bharti hun. BPL family se hun, neemuch M.P. main rahti hun. maine badi hi mehnat se apne kayi saalon ke anubhav par aadhaarit uniform designs banayi hein jo aapko bhej rahi hun. inn designs ko internet se bhejane mein mujhe bahut pareshaaniyon ka saamana karna pada kintu meri teevr ichcha thi ki main apne kaushal, anubhav se bani designs kisi bhi tarah bhej paaun.Dhanywaad- Mrs.PUSHPA MANE
MAYANKPARMAR 4 years 7 months ago
Fabric:-
1. shirt - polyester/cotton
2. pant - Mattie/Trevin
3. skirt – Mattie
4. Blazer – woolen fabric/Mattie/checks
Colour:-
1. Shirt – blush pink
2. Pant – dark denim blue
3. Skirt – dark denim blue+red checks
Price range of one full dress:- 450-500(with stitching)
Kanwar Lal Chauhan 4 years 7 months ago
वर्तमान मे प्रचलित यूनिफॉर्म के लिये बुरहानपुर मिल क्वालिटी का कपड़ा बच्चो की स्किन के लिए भी उपयुक्त और उपलबद्धता भी हैं यूनिफॉर्म मैचिंग, गुणवत्ता, संस्कृति के अनुकूल, कम कीमत, कपड़े की उपलब्धता, आरामदायक, स्टाइलिश, एवम सुविधाजनक हैं लड़कियों के लिये ट्युनिक, एवम लड़को के लिए पेंट शर्ट, साथ ही नीली टाय, नीला बेल्ट, नीले शॉक्स् एवम ब्लैक शूज, काफी किफायती रहते हैं और 300-400 तक आसानी से मार्केट मे उपलब्ध हो जाते हैं और यदि स्वासहायता समूह बनाता हैं तो और भी किफायती होगी।पालकसे यही बुलातेहैं
pramod pandey 4 years 7 months ago
pramod pandey Uniform design competition
LipiGupta 4 years 7 months ago
Name - Lipi Gupta
Class - 7th
School - Carmel Convent Sr. Sec. School
City - Bhopal
Age - 13 years
Phone number - 7724823775
LipiGupta 4 years 7 months ago
Name- Lipi Gupta
Class -VII
Phone number - 7724823775
Khushikasliwal 4 years 7 months ago
नमस्कार
कक्षा 1-6 तथा 6-8तक
लड़की और लडकीयों की युनिफार्म